CM धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, कई विषयों पर हुई बात…जानिये

नई दिल्ली देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्हूने कई विषयों को प्रधानमंत्री के सामने रखा. साथ ही प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से कई जानकारियाँ भी ली. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा के संवाहक, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद विरोधी निर्णायक नेतृत्व के प्रतीक, विश्व के 27 राष्ट्रों के सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत व माँ भारती की उपासना में अहर्निश समर्पित होकर राष्ट्र को विकास के नए आयाम प्रदान करने वाले जननायक आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi से नई दिल्ली में भेंट कर उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्हें जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित श्री कार्तिक स्वामी मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।इस दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने चारधाम यात्रा, आदि कैलाश यात्रा, कांवड़ यात्रा और नंदा राजजात यात्रा सहित आगामी कुंभ 2027 की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्हें राज्य में तेजी से प्रगति कर रहे जल जीवन मिशन की वर्तमान स्थिति और उपलब्धियों की भी जानकारी दी।आदरणीय प्रधानमंत्री जी से दिल्ली-मेरठ (मोदीपुरम) के मध्य संचालित Regional Rapid Transit System (RRTS) को हरिद्वार एवं ऋषिकेश तक विस्तारित करने, हरिद्वार कुंभ 2027 के सफल संचालन हेतु ₹3500 करोड़ एवं नंदा राजजात यात्रा 2026 के सुचारू संचालन हेतु ₹400 करोड़ की सहायता का आग्रह किया।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी से नदी-जोड़ो परियोजना को विशेष योजना के अंतर्गत लिए जाने के साथ ही हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर परियोजनाओं को CSR फंडिंग के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराने हेतु संबंधित मंत्रालय को निर्देशित करने एवं पूर्व संस्तुत पाँच जल विद्युत परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने तथा नेपा फॉर्म (ऊधम सिंह नगर) में सेमीकंडक्टर उद्योग की स्थापना का आग्रह किया।माननीय प्रधानमंत्री जी से ऋषिकेश और हरिद्वार के सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए एचटी/एलटी लाइनों को भूमिगत किए जाने के साथ ही विद्युत प्रणाली के स्वचालन हेतु प्रस्तावित ₹1015.11 करोड़ की DPR को आरडीएसएस योजना के अंतर्गत स्वीकृति दिलाने एवं चौरासी कुटिया, ऋषिकेश को पुनः गरिमामयी स्वरूप में स्थापित करने हेतु इसके संरक्षण एवं विकास से संबंधित प्रस्ताव को आगामी राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड की स्टैंडिंग कमेटी से अनुमोदन दिलाए जाने के लिए अनुरोध किया।



All reactions:
Prateek Kalia, Parwati Chandan Ram Dass and 931 others