उत्तरकाशी : सीएम धामी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे डामटा, बस हादसे में नहीं रहे लोगों के परिजनों से की मुलाकात

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकशी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहंचे सोमवार सुबह 8 बजे उत्तरकाशी के डामटा इलाके में. जहाँ पर उन्होंने घटनास्थल पर जा कर जायजा लिया और मृतकों और घायलों के परिजनों से की मुलाकात और उनको ढांढस बंधाया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमई ने पहले ही इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं. 26 चार धाम यात्रा पर आये यात्रियों की मौत हो गयी थी रविवार को. बस में 30 यात्री सवार थे. जिसमें से 28 यात्री बाकी दो ड्राइवर और कंडक्टर थे. 26 लोगों को की मौत हो चुकी हैं घटना में. बाकी घायल हैं हायर सेंटर रीर कर दिया है. भोपाल से सीएम शिवराज रात को विमान से देहरादून आ चुके थे. आज सुबह उत्तरकाशी पहुंचे हैं.शवों को सीधे मध्य प्रदेश के लिए एयरलिफ्ट करने के बाद ले जाया जायेगा Pic Credit:ANI/Internet 

Related Articles

हिन्दी English