तवांग में LAC पर ऐसे ठोका चीनी सैनिकों को भारतीय सेना ने, ये आज का भारत है 1962 का नहीं, Video देखिये

तवांग। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सेना भारती सीमा में गलत तरीके से प्रवेश करने के बाद भारतीय सेना ने जबरस्त विरोध किया और लाठी-डंडों से चीनी सेना को पीटकर पीछे हटने को मजबूर कर दिया लगभग 300 से ज्यादा चीनी सैनिक भारतीय सेना को क्रॉस करने की कोशिश कर रहे थे। उसी दौरान भारतीय सेना ने उनका जबरदस्त विरोध किया और फिर उसके बाद चीनी सेना को पीछे हटने को मजबूर किया।
चीनी सैनिक हाथ में पत्थर नुकीली डंडे लेकर साथ आये थे। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आते है हमेशा क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रहती है। वहीं घटना के बाद मामला संसद में भी गूंजा है अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है यह आज का भारत है 1962 का भारत नहीं है। भारतीय सैनिकों ने बहादुरी से सामना किया और चीनी सैनिकों को वहां से भगा दिया। और किसी भी हरकत का हम ईट पत्थर डंडे का जवाब हम लोहे से देंगे।




