मुख्यमंत्री धामी पहुंचे उत्तरकाशी, लिया जायजा नुक्सान का

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह सुबह मौसम की पर्वाह करते हुए उतरकाशी के लिए उड़ान भरी. वहां पहुंचे उन्हूने जायजा लिया सबसे पहले. फिर अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा , ” उत्तरकाशी स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं सेना के प्रतिनिधियों के साथ राहत एवं बचाव कार्यों की गहन समीक्षा की एवं उन्हें राहत कार्यों को तीव्र गति से संचालित करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में रेस्क्यू एवं मेडिकल कैंप्स की स्थापना कर दी गई है एवं प्रभावितों के लिए भोजन एवं आवश्यक सामग्री की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।सड़कों को खोलने, मोबाइल कनेक्टिविटी बहाल करने तथा राशन व आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने का कार्य तेजी से चल रहा है। भारतीय वायुसेना के चिनूक व एमआई-17 हेलीकॉप्टर पूरी तरह से तैयार हैं, ताकि आवश्यकतानुसार शीघ्रतम उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। हमारी सरकार राहत कार्यों को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक पीड़ित तक सहायता पहुँचाने हेतु प्रतिबद्ध है।”

ALSO READ:  श्री बदरीनाथ धाम में  आज  15 अगस्त शुक्रवार को मनायी जा रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी

Related Articles

हिन्दी English