मुख्यमंत्री धामी पहुंचे ऋषिकेश दिवंगत UKD नेता त्रिवेन्द्र पंवार के परिजनों से मिल दी सांत्वना

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह  धामी गुरूवार को सुबह सुबह  पहुंचे ऋषिकेश. वे  दिवंगत UKD नेता त्रिवेन्द्र पंवार के घर पहुंचे,  परिजनों से मिल दी सांत्वना. आपको बता दें, नटराज फ्लाईओवर के पास सडक दुर्घटना में पंवार का देहांत हो गया था. उसके बाद आज मुख्यमंत्री सबसे पहले एम्स हेलीपैड पहुंचे फिर नटराज चौक के पास  होटल डायमंड पहुंचे. होटल डायमंड पंवार का ही है. वहीँ पर रहता है उनका परिवार. इस दौरान निवर्तमान महापौर समेत कई भाजपा के नेता और कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री धामी ने पंवार को संघर्ष करने वाला ब्यक्ति बताया, राज्य आन्दोलन में उनका अहम योगदान रहा...उन्हूने कहा राज्य को नुकसान हुआ है उन जैसे ब्यक्ति के अकस्मात् जाने से...मुलाकात के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें घटना की न्यायिक जांच की मांग की गई है और एक स्मृति द्वार बानने की मांग की गयी है। 

ALSO READ:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  तीन नए आपराधिक कानूनों के उत्तराखंड में क्रियान्वयन की समीक्षा की

 

Related Articles

हिन्दी English