मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में पीएम मोदी का राम राम का सन्देश कुमाऊंनी बोली में लोगों से मिलकर दिया..देखिये विडियो

ख़बर शेयर करें -

खटीमा : गुरूवार को ऋषिकेश जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने राम राम का सन्देश हर ब्यक्ति हर घर देने को कहा था…उसी क्रम में सबसे पहले खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का  राम राम का सन्देश अपनी बोली ..कुमाऊंनी में बोल कर दिया. जो भी सडक, घर के किनारे लोग मिले उनसे ब्याक्तिगत मिलकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सन्देश दिया..धामी   खटीमा में भ्रमण के दौरान लोगों के बीच गए और रास्ते में मिले सभी लोगों को कुमाऊंनी बोली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया राम-राम का संदेश दिया। Video सौजन्य -ANI

विडियो देखिये —

Related Articles

हिन्दी English