एम्स ऋषिकेश पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, हरिद्वार मनसा देवी मार्ग पर हादसे के घायलों का जाना हाल

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे एम्स ऋषिकेश.   एम्स, ऋषिकेश पहुंचकर मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं का कुशलक्षेम जाना। चिकित्सकों से घायलों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं।प्रदेश सरकार मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे के घायलों और मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।

Related Articles

हिन्दी English