(चारधाम यात्रा) ऋषिकेश में आज से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू…SP ग्रामीण ने ऑफलाइन पंजीकरण के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

- नोडल अधिकारी चार धाम यात्रा/पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के द्वारा चार धाम यात्रा में नियुक्त समस्त अधिकारी गणों की मीटिंग ली गई
- आज से यानी 1 जून 2024 से पुन: प्रारंभ हो रहे ऑफलाइन पंजीकरण के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
ऋषिकेश : वर्तमान समय में चार धाम यात्रा प्रचलित है यात्रा करने वाले समस्त यात्रीगणों/श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा हेतु ऑनलाइन/ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है, पिछले कुछ समय से चार धाम यात्रा हेतु ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद थे. परंतु दिनांक 1 जून 2024 से चार धाम यात्रा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पुन: प्रारंभ हो रहे हैं. इसके दृष्टिगत यात्रियों/श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं चार धाम यात्रा व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए लोकजीत सिंह, नोडल अधिकारी चार धाम यात्रा/पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून के द्वारा ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश में कल दिनांक 31 मई 2024 को चार धाम यात्रा में नियुक्त अधिकारीगणों के साथ एक मीटिंग की गई तथा आज से प्रारंभ हो रहे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के संबंध में सुदृढ़ रणनीति तैयार कर विचार विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।