रामलीला कमेटी में नाराजगी का तांडव, आरोप प्रत्यारोप के साथ SDM को शिकायत, एक्शन की मांग

ख़बर शेयर करें -
  • सबसे पुरानी रामलीला कमेटी   में असंतोष…श्री बनखंडी रामलीला कमेटी में कमेटी के कुछ पदाधिकारियों द्वारा कमेटी का चुनाव एवं आय व्यय के ब्यौरा न दिए जाने से नाराजगी
  • स्थानीय कलाकारों की अपेक्षा कर बाहर से मंडली कलाकारों को बुलाकर रामलीला का मंचन करने पर कमेटी के अन्य सदस्यों में रोष
  • SDM को सौंपा ज्ञापन एक्शन की मांग, प्रदर्शन भी कर दिया कमिटी के सदस्यों और लोगों ने 
ऋषिकेश :  ऋषिकेश स्थित श्री बनखंडी रामलीला कमेटी में कमेटी के कुछ पदाधिकारियों द्वारा कमेटी का चुनाव एवं आय व्यय के ब्यौरा न दिए जाने ओर स्थानीय कलाकारों की अपेक्षा कर बाहर से मंडली कलाकारों को बुलाकर रामलीला का मंचन करने पर कमेटी के अन्य सदस्यों में रोष उत्पन्न हो गया है। जिसको लेकर कमेटी के सदस्य व स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। बृहस्पतिवार को श्री बनखंडी रामलीला कमेटी के कुछ सदस्य एवं स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सोपा गया जिसमें उन्होंने मांग की है कि बनखंडी रामलीला कमेटी ऋषिकेश कई दशकों पुरानी संस्था है। जो की दशकों से रामलीला का मंचन करती आई है। परंतु कुछ वर्षों से कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा अवैध रुप से कब्जा कर मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं।  संस्था के अन्य लोगों द्वारा लगातार पिछले कई वर्षों से संस्था मे पूर्व की भांति लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराने एवं संस्था के आय व्यय का ब्यौरा मांगा जा रहा है । जिसे संस्था के उक्त पदाधिकारियों द्वारा उनकी आवाज़ को दबाकर उन्हे संस्था से बाहर कर दिया जाता है। उक्त ज्ञापन में उप जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा गया है कि वह तुरंत उक्त संस्था का राजनीतिकरण होने से बचाएं। व संस्था मे नियमपूर्वक लोकतान्त्रिक रूप से चुनाव कराकर आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कराए, एव बाहरी कलाकारों की जगह स्थानीय कलाकारों को रामलीला का मंचन करने दिया जाए। उन्होंने मांग करते हुए यह भी कहा है कि यदि उक्त लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो उन्हें मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।  उप जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन प्राप्त कर कोतवाली ऋषिकेश को कार्रवाई के लिए लिख दिया गया है। इस मौके पर अभिनव पाल, संदीप त्यागी,मदन कुमार शर्मा, सुशील पाल, पप्पू पाल, विशू पाल,अर्जुन धीमान, विमल शर्मा, नीतीश पाल, साहिल आर्यन, किशन सिंह,  साजन शर्मा, आयुष शर्मा, अंकुश मौर्य, अजय राजभर, शिव सिंह तोमर, तुसार अरोड़ा, पीयूष पाल, देव पाल, अश्वनी जयसवाल, योगेश कालरा, मनोज पाल, सिद्धार्थ चौधरी, अंकुश चौधरी, आदि मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English