चमोली : गैरसैंण का जवान रुचिन सिंह रावत जम्मू और कश्मीर में शहीद

ख़बर शेयर करें -

चमोली : गैरसैंण ब्लॉक के कुनिगाड गांव का रहने वाला था शहीद रुचिन सिंह रावत।बुजुर्ग माता-पिता पत्नी व चार वर्षीय बच्चे को छोड़ गए अपने पीछे।राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद।जम्मू कश्मीर के उधमपुर यूनिट में थे तैनात।9 पैरा में कमांडो थे शहीद रुचिन रावत।चमोली : गैरसैंण का जवान रुचिन रावत जम्मू और कश्मीर में शहीद चमोली : गैरसैंण ब्लॉक के कुनिगाड गांव का रहने वाला था शहीद रुचिन सिंह रावत।बुजुर्ग माता-पिता पत्नी व चार वर्षीय बच्चे को छोड़ गए अपने पीछे।

राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद।जम्मू कश्मीर के उधमपुर यूनिट में थे तैनात।9 पैरा में कमांडो थे शहीद रुचिन रावत। क्षेत्र में उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही कुनीगाड़ सहित पूरे गैरसैंण क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। हालांकि रुचिन के माता-पिता और दादा-दादी को अभी उनके शहीद होने की खबर नहीं है। गांव के लोगों का कहना है कि रुचिन के भाई को इसकी सूचना दे दी है वही परिजनों को बताएगा। रुचिन रावत (30) 2009-10 में सेना में भर्ती हुए थे। रुचिन के चाचा सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शहीद की पत्नी और बेटा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में ही रहते हैं। उसकी पत्नी ने ही गैरसैंण में अपने माता-पिता को पति के शहीद होने की सूचना दी। गैरसैंण एसडीएम कमलेश मेहता ने बताया कि आधिकारिक रूप से अभी इस संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं है हुई लेकिन क्षेत्र में कुनीगाड़ गांव के रुचिन सिंह रावत के शहीद होने की बात प्रकाश में आई है।राजोरी में आतंकियों से मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, इंटरनेट सेवा बंद;सेना की तरफ से ऑपरेशन जारी है.

ALSO READ:  उत्तराखंड कैम्पा की उल्लेखनीय सफलता-वर्ष 2025-26 के लिए भारत सरकार ने प्रस्तावित 439.50 करोड़ की कार्य योजना को दी शत प्रतिशत मंजूरी

शहीदों की पहचान हुई हैं उनके नाम हैं-

1. रुचिन सिंह रावत
पुत्र राजेन्द्र सिंह
ग्राम- कुनीगढ़
तहसील गैरसैंण, उत्तराखंड

2. सिद्धांत क्षेत्री
पुत्र खड़का बहादुर
पीओ पुलबाजार
जिला – दार्जिलिंग, (पश्चिम बंगाल)

ALSO READ:  बागेश्वर : कपकोट के भानी-हरसिंग्याबगड़ मोटर मार्ग और सौंग-मुनार का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे विधायक सुरेश गड़िया

3. एनके अरविंद कुमार
पुत्र उज्जवल सिंह
ग्राम- सूरी(चटियाला),
पीओ – मरहून
तहसील – पालमपुर, जिला- कांगड़ा (हि.प्र.)

4. हवलदार नीलम सिंह
पुत्र गुरदेव सिंह
ग्राम- दलपत,
पीओ जौरियां, अखनूर
जिला -जम्मू (जम्मू और कश्मीर)

5. प्रमोद नेगी
पुत्र देविंदर सिंह नेगी
ग्राम – शिलाई,
जिला -सिरमौर (हि.प्र.)

Related Articles

हिन्दी English