यूपी : चेयरमैन प्रवीण कुमार अग्रवाल के संयोजन में अयोध्या धाम राम लला प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी बैठक हुई सम्पन्न..
नगर को पूरी तरह से करेंगे सुसज्जित,22 जनवरी 2024 को नगर क्षेत्र होगा राममय : प्रवीण कुमार अग्रवाल

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहां नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल के संयोजन में आने वाली 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम मे होने जा रहे भव्य राम मंदिर में राम लला विराजमान प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी बैठक नगर क्षेत्र स्थित बारात घर में आयोजित की गई,बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी ने उक्त अवसर को भव्य दीपावली उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया।तैयारी बैठक कार्यक्रम में उपस्थित नगर के छोटे बड़े मंदिर के पुजारी देव पुरोहित गण व पूजा समिति के पदाधिकारी,नगर पालिका परिषद के समस्त सभासदगणों को संबोधित करते हुए संघ के विभाग प्रचारक ने आगे कहा कि 22 जनवरी को सभी नगर के प्रत्येक मंदिर पर साफ सफाई,11 बजे से 1 बजे तक उत्सव,प्रत्येक घर मे साफ सफाई,सजावट,दीप प्रज्ज्वल की व्यवस्था की जाय,नगर के प्रत्येक चौराहे की साज सज्जा की जाय,विजय मंत्र,सीता राम का जाप सभी मिलकर करें,22 जनवरी को रामलला विराजमान होने तक (1 बजे तक )उपवास रखें,भोजन प्रसाद का वितरण कराएं,22 जनवरी तक घर घर पूजित अक्षत का वितरण कर आमंत्रित किया जाय,550 वर्ष के संघर्ष,लाखों राम भक्तों के बलिदान पश्चात यह अवसर इस पीढ़ी को प्राप्त हुआ है,इस शुभ अवसर पर हम सबको राममय हो जाना है।
तैयारी बैठक कार्यक्रम में विभाग संघ संचालक डॉ ए के सिंह ने भी सभी को संबोधित किया,पुरोहित महासंघ के संस्थापक एवम बैठक का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी ने सभी को पूरी भव्यता से इस अवसर को मनाने का संकल्प दिलाया, नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने आये हुए पुरोहित एवम अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मान किया और कहा नगर को 22 जनवरी के दिन पूरी तरह से सुसज्जित किया जाएगा।