ऋषिकेश :पहाड़ में पेड़ पर अटकी कार, SDRF ने बचाई ४ जिंदगियां

ख़बर शेयर करें -
  • ताज होटल के पास खाई में गिरी कार, SDRF ने 4 जिंदगियां बचाईं!
ऋषिकेश :  घटना कोडियाला की है. ताज होटल, कोडियाला के पास बड़ा हादसा टल गया। श्रीनगर से देहरादून जा रही क्रेटा कार (UK07P-8707) अचानक फिसलकर करीब 10 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, लेकिन पेड़ पर अटकने से जानलेवा हादसा टल गया।इंस्पइंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़,  गाड़ी में सवार तीन पुरुष और एक महिला बाल-बाल बचे।घटना की सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट ब्यासी से अपर उप निरीक्षक शेखर चंद्र जोशी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर दौड़ी और मिनटों में सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया।सौभाग्य से सभी को केवल मामूली चोटें आईं, बड़ी दुर्घटना टली।
यात्रियों  के नाम:
आशुतोष नेगी (चालक)
अनूप नेगी
मुकेश सिंह
मोनिका (पत्नी – मुकेश नेगी)

Related Articles

हिन्दी English