यूपी : सुल्तानपुर जिले में लोहरामऊ ओवरब्रिज पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी


- स्वयंसेवकों की तत्परता से रातभर चला सेवा कार्य,तीन माह का नवजात सुरक्षित मिला..
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ शुक्रवार देर रात लगभग 1 बजे श्रद्धालुओं से भरी एक बस लोहरा मऊ क्रॉसिंग ओवरब्रिज पर हादसे का शिकार हो गई। यह बस बहराइच जिले के पयागपुर थाने के रामनगर खजुरी वैनी मुरलीतारा गांव से 64 यात्रियों को लेकर मध्य प्रदेश के पन्ना धाम मेले के लिए रवाना हुई थी। यात्रियों में बड़ी संख्या में महिलाएं,बच्चे और नवजात शिशु शामिल थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,बस चालक को ओवरब्रिज पार करते समय नींद आ गई,जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी। हादसे में कई यात्री बस के अंदर फंस गए। सूचना मिलते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी एवं विभाग सह संयोजक राजीव तिवारी स्थानीय लोगों और स्वयंसेवकों ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सभी यात्रियों को डिस्चार्ज कर दिया गया।

तो वहीं विख्यात सर्जन एवं संघ संचालक डॉ. ए.के. सिंह ने नजदीकी आरएसएस की ओम शाखा के स्वयंसेवकों को मौके पर भेजा। स्वयंसेवकों ने पूरी रात घायलों की सेवा की और यात्रियों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए रोडवेज विभाग से बस की व्यवस्था कराई। मौके पर मदद करने वाले लोगों में द्वारिका नाथ पांडे,रमेश सिंह बिसेन,रमेश साहू रामस्वारथ वर्मा,अवनीश तिवारी,डॉ.ओंकारनाथ कौशल, शीतल,आनंद मिश्रा,शिवशंकर पांडे और लक्ष्मी नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक व स्थानीय निवासी मो0 खालिक मौजूद रहे। आपको बता दें सबसे भावुक पल तब आया जब हादसे के दौरान अपनी मां से बिछड़ गया तीन महीने का नवजात शिशु लंबी तलाश के बाद सुरक्षित मिल गया। उसकी सलामती से हर किसी की आंखें नम हो उठीं।