खेत में चली तड़ातड़ गोलियां, दबंगों ने पीड़ित के खेत पर किया अवैध कब्जा करने का प्रयास, VIDEO वायरल

Video viral
(अरशद जैदी) कहते हैं जार जोरू और जमीन पर झगडा होता है….ऐसा ही कुछ देखने को मिला चांदपुर के अहरोला गाँव में…यहाँ पर दबंगों के होशले बुलंद दिखे…सूचना के मुताबिक़, दबँगो ने पीड़ित के खेत पर किया अवैध कब्जा करने का प्रयास। पीड़ित के ऊपर दबँगो का ट्रेक्टर चढ़ाने का किया प्रयास। दबँगो ने पीड़ित के ऊपर की कई राउंड फायरिंग जान से मरने का किया प्रयास। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने किया आधा दर्जन दबँगो के खिलाफ संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज। पुलिस ने सभी दबँगो को किया गिरफ्तार। मामला बिजनौर के थाना चांदपुर के अहरोला गांव का है मामला.