अयोध्या में नाबालिक से गैंग रेप का आरोपी मोईद खान की बेकरी पर चला बुलडोजर

ख़बर शेयर करें -

अयोध्या : नाबालिग  से सामूहिक बलात्कार के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर पुलिस बल के साथ बुलडोजर पहुंचा। सोहावल SDM अशोक कुमार ने कहा, “बेकरी को अवैध पाए जाने के बाद सील कर दिया गया है और बेकरी को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है।” आपको बता दें, मोईद खान समाजवादी पार्टी के अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी बताया जा रहा है. सांसद के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं आरोपी की. स्थानीय लोगों का कहना है एक नहीं बल्कि कई नाबालिक किशोरियों को शिकार बनाया है खान ने. अब योगी सरकार का एक्शन शुरू हो गया है. बेकरी अवैध बताई जा रही है. साथ ही मानकों के खिलाफ भी.  इस मामले में मुख्यमंत्री योगी काफी नाराज दिखे, उन्हूने सदन में समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा था, अब तक उसके खिलाफ सपा ने कोई कार्रवाई नहीं की है. घटना मांफ करने लायक नहीं है.

Related Articles

हिन्दी English