ऋषिकेश : सामुदायिक केंद्र में बंद किये गए भैंसों को लगाए पहचान टैग,पंजीकरण भी किया

ऋषिकेश : श्यामपुर न्याय पँचायत क्षेत्र में आवारा पशुओं के लिए काँजी हाउस न होने के कारण ग्रामीणों सहित सरकार की वन संपदा का भारी मात्रा में नुकसान हो रहा है।
ऐसे में ग्राम पंचायत खदरी में काँजी हाउस की सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए वन गुज्जरों की भैंसों द्वारा अमृत वाटिका क्षतिग्रस्त किये जाने पर भैंसों को सामुदायिक मिलन केंद्र में बन्द कर दिया था। एक दर्जन से अधिक वन गुज्जरों ने जब इसका विरोध किया तो जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान ने कानूनी कार्यवाही का रास्ता दिखाते हुए वन गुज्जरों को सरकार द्वारा आवश्यक रूप से पशुओं की पहचान के लिए टैगिंग कराने के आदेश की अवहेलना करने पर न केवल जमकर फटकार लगाई बल्कि बिना टैगिंग किये गए ग्रामीणों द्वारा पकड़ी की गई भैसों को छोड़ने से साफ इंकार कर दिया।उन्होंने कहा कि देश का विधान सबके लिए एक है।
कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है।समिति सदस्य ने मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलवाकर उक्त सभी भैंसों की पहचान के लिए टैगिंग कराते हुए मौके पर ही भैंसों के पंजीकरण के बाद मालिक के आधार कार्ड से लिंक कराया।इसके साथ ही मौके पर ग्राम सभा की ओर से वन गुज्जर पर अमृत वाटिका के नुकसान पर कार्यवाही करते हुए दस हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।शांति व्यवस्था के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस के कर्मियों को सूचना दी गयी मौके पर पुलिसकर्मियों ने मामला शांत कराया।आखिर में वन गुज्जरों ने गलती की माफी मांगते हुए चार हजार रुपये पंचायत में अर्थ दण्ड जमा कर भविष्य में किसी भी तरह के नुकसान न करने का आश्वाशन दिया।ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल ने कहा कि अपने पशुओं को पशु चिकित्सालय में सूचना देकर टैग लगवाना जरूरी है।बिना टैग के पशुओं की धरपकड़ कर काँजी हाउस भेजे जाने पर विचार किया जा रहा है।
किसी भी अनजान व्यक्ति को घर अथवा खेत किराए पर देने से पहले उसका सत्यापन और पशुओं की टैगिंग कराने का नियम है जो कोई भी व्यक्ति सरकारी नियम के विरुद्ध नियम तोड़ता हुआ पाया जाएगा,उस व्यक्ति पर नियमानुसार जुर्माना लगाते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं की होगी।
मौके पर क्षेत्र पँचायत सदस्य श्रीकान्त रतूड़ी,छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शान्ति प्रसाद थपलियाल, वार्ड सदस्य जीत राम थपलियाल,वार्ड सदस्य मीना देवी कुकरेती,पूर्व वार्ड सदस्य मगनी राम रयाल,दिनेश कुलियाल,बलबीर सिंह,धर्म सिंह,अखिल भण्डारी,गीता राम मैठाणी,बिशन सिंह सरियाल,सोभन सिंह चौहान,ऋषिराम रयाल,बीस्सी देवी,वनकर्मी रेखा शर्मा,कांता देवी,बसंती देवी,मीना सरियाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।