ऋषिकेश : बदायूं के पर्यटक की तपोवन क्षेत्र में हृदय गति रुकने से मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : बदायूं का रहने वाले पर्यटक की तपोवन क्षेत्र में हृदय गति रुकने से मौत

ऋषिकेश : उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला रोशनलाल उम्र 55 वर्ष की हृदय गति रुकने से देर रात मौत हो गई. मामला मुनी की रेती थाना क्षेत्र का है. मृतक रहने वाला बदायूं जिले का हैदर पुर का है. चचेरे भाई संजीव पाल ने बताया कि 2 दिन पहले बदायूं से घूमने के लिए ऋषिकेश आए थे 7 लोग जिसमें 4 बच्चे और 3 बड़े थे परिवार के।

ALSO READ:  ऋषिकेश:गजब हाल है...सील की हुई और ध्वस्तीकरण के आदेश के बावजूद बहुमंजिला बिल्डिंग पीछे से माल सप्लाई कर बनाई जा रही थी, स्वाभिमान मोर्चा ने उठाये सवाल हुआ हंगामा

शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय में मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं मृतक के दो लड़के हैं. एक लड़का राजस्थान में नौकरी करता है दूसरा गांव में ह. परिजन पहुंच चुके हैं. पोस्टमार्टम के बाद असल कारण पता लग पाएगा मौत का।

ALSO READ:  ऋषिकेश गंगा आरती को मिला दिल्ली में अवार्ड, जानें

Related Articles

हिन्दी English