बिजनौर के नगीना में बसपा के प्रत्याशी ने किया तूफानी दौरा जिसमें हजारों की संख्या में उमड़ी लोगों की भीड़…जिसे देख खुली रह गई अन्य दलों की आंखें

बिजनौर : गुरूवार को बिजनौर के नगीना में बसपा के प्रत्याशी ने किया तूफानी दौरा. जिसमें हजारों की संख्या में उमड़ी लोगों की भीड़ देख हर कोई दंग था, खास तौर पर विपक्षी दल.

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी हाईकमान ने नगीना लोकसभा सीट से सुरेंद्र पाल सिंह का टिकट फाइनल किया है। वह वकालत के पेशे में रहने के बाद राजनीति में आ गए थे। 2022 के विधानसभा चुनाव में पुरकाजी विधानसभा से वह बसपा के प्रत्याशी थे। बता दे की आज नगीना में सुरेंद्र पाल सिंह रैली के दौरान कृष्ण बेंकट होल में पहुंचे जहां उनका जोरदार सुवागत किया गया। हजारों की संख्या में सुरेंद्र पाल की सभा में पहुंचे लोग जिन्हें देख अपॉजिट पार्टी की खुली रह गई आंखें आम जनता का साफ तौर पर कहना है नगीना से फुल बहुमत से जीत हासिल करेंगे सुरेंद्र पाल सिंह. बसपा प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल सिंह ने आने वाले लोकसभा चुनाव में बहन मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाने का आवाहन किया। सुरेन्द्र पाल सिंह ने नगीना की जनता से कहा बहुत खराब है नगीना की सड़के और नही है यहां अस्पताल की सुविधा मुझे एक बार मौका देकर देखो बनवाऊंगा इस क्षेत्र में सबसे बड़ा अस्पताल चमक दूंगा सडके यह मेरा वादा है.सभी लोग खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करें फेसबुक पर देख रहे हो तो फॉलो करें