हरियाणा से ऐसे किया गिरफ्तार बदमाश को एमपी की बहादुर पुलिस ने, पुलिस पर फायरिंग भी की..देखिये वायरल वीडियो

Ad
ख़बर शेयर करें -

फरीदाबाद: हरियाणा के पलवल में मध्य प्रदेश की टीम पहुंची एक बदमाश खुर्शीद को गिरफ्तार करने. जैसे ही पुलिस पहुंची बदमाश के घर के पास पलवल में MP पुलिस पर गोली दी. बदमाश पर है एसबीआई के एटीएम से 27 लाख चुराने का. खुर्शीद के खिलाफ मध्यप्रदेश के 5 थानों में केस दर्ज हैं. मध्य प्रदेश के पांच थानों में दर्ज एटीएम काटकर नकदी चोरी के मामलों में वांछित आरोपी को पकड़ने पहुंची एमपी की पुलिस टीम पर हरियाणा के पलवल में फायर किया गया. पुलिस फिलहाल आरोपी को काबू कर अपने साथ ले गई है. मामला हरियाणा के पलवल में हथीन थाना पुलिस ने मुरैना (एमपी) के SI अरुण कुशवाह की शिकायत पर हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर कर दी है।घटना का अब वीडियो वायरल हो रहा है.

ALSO READ:  हरिद्वार कोतवाली नगर पुलिस 11 वांछितों को उठा लायी, लम्बे समय से थे फरार

वायरल वीडियो।

पूछताछ में आरोपी ने 27 लाख रुपए चुराने की बात स्वीकारी है.मपी पुलिस के डीएसपी विजय भदोरिया के नेतृत्व में 13 पुलिस कर्मियों की टीम होडल सीआईए व हथीन थाना की पुलिस को साथ लेकर अंधरोला गांव निवासी खुर्शीद पुत्र मदारी के घर दबिश देने पहुंची थी. मध्य प्रदेश की पुलिस की बहादुरी देखिये लोगों से घिर जाने के बाद फायरिंग होने के बाद भी पुलिस उठा कर ले गयी खुर्शीद को. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ने 27 लाख की लूट काबुल कर ली है.

ALSO READ:  भारत के उपराष्ट्रपति होंगे RSS के पूर्व प्रचारक रहे शेषाद्री चारी

ऐसे दिया ऑपरेशन को अंजाम :
मध्य प्रदेश पुलिस ने खुर्शीद के घर को घेरा तो आरोपी खुर्शीद पुलिस को देखते ही दौड़कर घर के अंदर भाग आज्ञा. देशी कट्टा से जान से मारने की नियत से पुलिस पर सीधा फायरिंग कर दी. पुलिस टीमों ने आरोपी को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया. गोली की आवाज सुनकर वहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे लेकिन स्थानीय पुलस के सहयोग से ऑपरेशन को अंजाम देने में मदद मिली.

Related Articles

हिन्दी English