ब्रेनडेड मजदूर ने 6 लोगों को दी जिंदगी, 221 मिनट में 1610 किलोमीटर पहुंचा धड़कता दिल
सूरत : खबर गुजरात के सूरत शहर की है. मेडिकल क्षेत्र में साइंस ने कितनी तरक्की कर ली है इसका उदहारण हैं यह. शानदार काम. इंसान को ने कैसे कैसे देश में अंगदान के लिए अब कई लोग सामने आ रहे हैं। अंगदान की वजह से कई लोगों को नई जिंदगी मिल रही है। गुजरात में एक शख्स के अंगदान से 6 लोगों को नई जिंदगी मिली है।सूरत से फैक्टी में काम करने वाले शख्स के अंगदान के बाद इसे एक नई पहचान मिली है. एक धड़कते दिल को गुजरात के सूरत से चेन्नई तक मात्र 221 मिनट पहुँचाया गया। ऐसे में सूरत में एक ब्रेनडेड शख्स ने 6 लोगों को नई जिंदगी देने का काम किया है।
1610 किमी की दूरी 221 मिनट में हुई तय-
गुजरात में एक धड़कते दिल को ले जाने के लिए बेंकर्स हॉस्पिटल से चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल के बीच 1610 किमी की दूरी को मात्र 221 मिनट तय किया गया है।ब्रेनडेड शख्स के अंगदान के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में 6 लोगों को नई जिंदगी मिली। भले ही वह शख्स मर गया, लेकिन उसके अंग कई लोगों को शरीर में वैसे ही जिंदा हैं।
Watch Video-निलेश मांडलेवाला (फाउंडर -डोनेट लाइफ़, सूरत)
शख्स सूरत की एक फैक्ट्री में करता था मजदूरी-
मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला सुशील शाहू सूरत में सायण इलाके की एक लूम्स फैक्ट्री में मजदूरी करता था। 26 जनवरी को सुशील का ब्लेड प्रेशर बढ़ गया, जिससे वह बेहोश हो गया। सुशील की हालात देखकर परिजनों ने उसे सूरत के बेंकर्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गये। जहां पर डॉक्टरों ने जांट पड़ताल के बाद उसे ब्रेनडेड घोषित कर दिया।
डोनेट लाइफ ने किया अंगदान के लिए बात-
सुशील के ब्रेनडेड होने की जानकारी अंगदान के लिए काम करने वाली सूरत की एक संस्था डोनेट लाइफ को हुई। संस्था के लोग बेंकर्स हॉस्पिटल पहुँचकर सुशील के परिवार से अंगदान के लिए बात की. डोनेट संस्था के समझाने के बाद सुशील के परिजन अंगदान के लिए राजी हो गए।
चेन्नई के एक 47 वर्षीय व्यक्ति में दिल ट्रांसप्लांट-
इसके बाद सुशील शाहू का दिल सूरत के बेंकर्स हॉस्पिटल से चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल ले जाने के लिए ग्रीन कोरिडोर बनाया गया। एक विशेष विमान के जरिए ब्रेनडेड शख्स सुशील के दिल को चेन्नई के 47 वर्षीय व्यक्ति के शरीर में ट्रांसप्लाट किया गया।
आपको बता दें सूरत सहित दक्षिण गुजरात से डोनेट लाइफ संस्था द्वारा अब तक 418 किडनी, 178 लीवर, 8 पेंक्रियास, 40 दिल , 26 फेफड़े, 4 हाथ और 322 नेत्रों सहित कुल 996 अंगदान से 909 लोगों को नया जीवन और नई दृष्टि देने का काम किया है।यहाँ न सिर्फ देश से बल्कि विदेश से भी मरीज आते हैं. लोगों की जिंदगी बचाने का काम कर रहा है ऐसे उपचार के जरिये.