यूपी : सुल्तानपुर में जैविक उद्यमिता पर आधारित पुस्तक का हुआ विमोचन..जानिए..

स्टार्टअप के माध्यम से मालिक बनकर स्वरोजगार द्वारा आत्म निर्भर बने युवा : धर्मेन्द्र द्विवेदी

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ सुल्तानपुर के पयागीपुर में रामदत्त मिश्रा कौशल विकास केंद्र पर स्वदेशी जागरण मंच सुल्तानपुर के संयोजकत्व में डॉ राजकुमार मित्तल (अखिल भारतीय सहसंयोजक स्वदेशी जागरण मंच दिल्ली )द्वारा लिखित जैविक उद्यमिता पर आधारित (37 करोड़ स्टार्टअप्स का देश) पुस्तक का विमोचन किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिले के चिकित्सक व RSS के जिला संघ चालक डॉ अरुण कुमार सिंह द्वारा किया गया।डॉ ए के सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र एवं विश्व गुरु बनाने के लिए आज की यूवा पीढ़ी को उद्यमिता और स्वरोजगार का पथ प्रशस्त करते हुए स्वावलंबी बनना होगा।विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्य ने युवाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला।स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी ने आज की युवा पीढ़ी को नौकरी के पीछे न भाग कर स्टार्टअप के माध्यम से मालिक बनकर स्वरोजगार द्वारा आत्म निर्भर होकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देकर भारत को विकसित राष्ट्र एवं पुनःविश्व गुरु बनाने का मार्ग प्रसस्त करने के लिए प्रेरित किया,जिले के विभिन्न सरकारी विभागों से आए अधिकारियों ने विभागो में चल रही योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया।श्रीमती उपमा शर्मा (जिला महिला प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच) ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक वीरेंद्र भार्गव ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिरुद्ध शुक्ला,प्रबंधक सुनील मिश्रा, जिला सेवा योजन अधिकारी डॉ दिवाकर,वरिष्ठ सहायक सेवायोजन कार्यालय ओम प्रकाश,खादी ग्राम उद्योग विभाग के आशुतोष मिश्रा,प्रोफेसर विनय मिश्रा,दिवाकर सिंह,शिक्षिका गण शिखा मिश्रा,डेजी उपाध्याय, अरविंद तिवारी,सौम्या पांडे, ज्योति पांडे,अक्षत गुप्ता, चिंतामणि शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English