महिला का शव बरामद IDPL इलाके में, खदरी की थी रहने वाली

ख़बर शेयर करें -
  • महिला की शिनाख्त आशा देवी पत्नी चन्द्रमोहन ठाकुर नि0 खदरी श्यामपुर ऋषिकेश उम्र – 54 वर्ष के रूप में की गयी
ऋषिकेश : रविवार को  दिनांक 19/01/2025 को कोतवाली ऋषिकेश को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि लेवर कालोनी पार्किंग आईडीपीएल के पास झाडियो एक महिला शव पडा है, उक्त सूचना पर तुरन्त प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश मय पुलिस बल मौके पर पहुँचे, मौके पर एक महिला का शव पडा हुआ था, जिससे तीव्र दुर्गन्ध आ रही थी, शव करीब 20 से 25 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था।
घटना के संबंध में मौके से उच्चाधिकारियो को सूचित करते हुए फील्ड यूनिट की टीम को बुलाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश मौके पर पहुँचे तथा आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ कर जानकारी ली गयी। मौके पर शव की शिनाख्त के प्रयास किये गये पर शिनाख्त नहीं हो पाई, शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम की कार्यावाही हेतु एम्स लाया गया। मृतक महिला के सम्बंध में जानकारी हेतु कोतवाली ऋषिकेश तथा जनपद के अन्य थानों पर पंजीकृत गुमशुदगियो का अवलोकन किया गया, तो कोतवाली ऋषिकेश पर दि0 25/12/2024 को दर्ज गुमशुदगी क्रमाक – 104/24 पर गुमशुदा आशा देवी पत्नी चन्द्रमोहन ठाकुर नि0 खदरी श्यामपुर ऋषिकेश उम्र – 54 वर्ष के परिजनों को बुलाकर म्रतक महिला की शिनाख्त कराई गई तो परिजनो द्वारा महिला की शिनाख्त आशा देवी पत्नी चन्द्रमोहन ठाकुर नि0 खदरी श्यामपुर ऋषिकेश उम्र – 54 वर्ष के रूप में की गयी। पुलिस द्वारा घटना के सभी संभावित पहलुओं की विस्तृत जांच की जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English