देहरादून रोड पर अज्ञात महिला का शव बरामद जंगल में काली मंदिर से आगे, शिनाख्त होनी बाकी

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : बुधवार को  कोतवाली ऋषिकेश में कंट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गई की एक महिला का शव देहरादून मार्ग पर काली मंदिर से लगभग 400 मीटर आगे सड़क किनारे जंगल के निकट पड़ा हुआ है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वयं प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौके पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि सड़क किनारे जंगल के निकट एक महिला का शव सड़ी गली अवस्था में पड़ा है, शव लगभग चार पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है, प्रथम दृष्टया शव किसी विक्षिप्त महिला का प्रतीत हो रहा है, शव के पास दो पॉलिथीन बरामद हुई जिनके अंदर प्लास्टिक की खाली बोतले, कूड़ा करकट व कुछ बर्तन आदि है, मौके पर फोटो एवं वीडियोग्राफी की गई, शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्य हेतु एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश मोर्चरी में भिजवाया गया है। शव की शिनाख्त के लिए ऋषिकेश पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं और अग्रिम आवश्यक कार्रवाई जारी है।
शव का हुलिया-
उम्र लगभग 50 वर्ष, कद लगभग 5 फीट ,काले सफेद बाल
पहनावा काला कुर्ता नीला सलवार

Related Articles

हिन्दी English