गरुड़ चट्टी पटना वाटर फाल के पास अज्ञात पुरुष का शव मिला, SDRF ने किया बरामद
ऋषिकेश : गरुड़ चट्टी से आगे पटना वाटर फॉल के पास एक शव मिला है. SDRF को शव मिलने कि सूचना मिली. बड़े बड़े प पत्थरों के बेच शव बरामद हुआ है. एस डी आर एफ ढाल वाला ने मौके पर जाकर अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, लक्ष्मणझूला पुलिस को शव को सुपर्द किया गया है. शव 5 से 7 दिन पुराना , उम्र 25 से 30 बर्ष का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी है. आपको बता दें, नीलकंठ महादेव मंदिर जाने वाले सडक मार्ग पर पटना वाटर फाल पड़ता है. यह प्रसिद्द पर्यटक स्थल है. यह इलाका जिला पौड़ी के अन्दर आता है, लेकिन ऋषिकेश के नजदीक लगा हुआ है गंगा के किनारे का इलाका है. इसलिए पर्यटक इस इलाके में काफी आता है.