ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की बैठक, 15 और 16 फरवरी को बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता होगी
ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की होने वाली प्रतियोगिता को लेकर बैठक हुई मैड कैफे में. इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर संजीव चौहान ने की । बैठक में संगठन के महामंत्री विवेक तिवारी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15,16 फरवरी को बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाएगा। संजीव चौहान ने कहा कि प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों और अलग-अलग राज्यों से भी कई प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे जो विगत वर्षों की भांति ही उल्लास पूर्ण और उत्साहवर्धक होगा।बैठक में संगठन के संरक्षक राज वर्मा, प्रवीण सजवान,अभिषेक कुमार, नीरज चौहान, कोषाध्यक्ष रवि नेगी, विधि सलाहकार एडवोकेट कपिल शर्मा एडवोकेट अमित कश्यप आदेश कुमार मीडिया कोऑर्डिनेटर रंजन अंथवाल, विवेक शर्मा मौजूद रहे ।