ब्लू राइडर्स साइकिल क्लब ऋषिकेश ने उत्तरकाशी धराली आपदा के मृतकों को श्रद्धांजलि दी

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  ब्लू राइडर्स साइकिल क्लब ऋषिकेश ने 15 अगस्त के अवसर पर साइकिल प्रभात फेरी निकाल कर उत्तरकाशी धराली आपदा के मृतकों को श्रद्धांजलि दी।साइकिल प्रभात फेरी को संरक्षक कुलदीप असवल, अध्यक्ष ज्योति प्रकाश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया साइकिल प्रभात फेरी पी.डब्लू.डी. गेस्ट हाउस से -एम्स – मंशा देवी फाटक –योग नगरी रेलवे स्टेशन– इंद्रमणि बडोनी चौक से त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभ पर समापन किया गया।
साइकिल प्रभात फेरी व्यवस्थापक अब्दुल रहमान एवं बलवीर जस्सल ने सभी प्रतिभागी बच्चों, ब्लू राइडर, रेड राइडरों को फूल माला पहना कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और आशा की सभी युवा साइकिल को अपनाएंगे और स्वस्थ शरीर का निर्माण करेंगे। सभी साइकिल राइडरों के लिए संजीव गुप्ता (आजाद न्यूज एजेंसी) की ओर से पुरस्कार की व्यवस्था की गई और उन्होने अपील की  प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए साइकिल को उपयोग में लाना जरूरी है।  एडवोकेट राकेश सिंह मियां ने कहा कि यह साइकिल प्रभात फेरी उत्तरकाशी धराली आपदा के मृतकों के लिए ब्लू राइडर साइकिल परिवार की ओर से श्रद्धांजलि स्वरुप रखी गई थी भगवान उन पुण्य आत्माओं अपने श्री चरणों में स्थान दें ।
इस मौके पर शैलेंद्र बिष्ट, संजय गुप्ता, संजय शर्मा, जितेंद्र बिष्ट, नरेंद्र मालवा, सरदार बूटा सिंह, यशपाल चौहान, मनीष मिश्रा, विवेक तिवारी, लक्ष्मण चौहान, जितेंद्र पाल पाठी, बब्बू डिमरी जे.जे.तोमर, साहिल जुगलान, प्रकाश डोभाल, चंद्र नेगी, अजय प्रजापति, मनोज रावत, राजेश नौटियाल, प्रवीण राजपूत, अशोक नेगी, सुनील प्रभाकर, नरेंद्र कैंतुरा, अमित उप्पल, गगन, नितिन पवार, पंकज बिष्ट, सौरभ अग्रवाल, नटवर श्याम, अतुल सरीन, वीरेंद्र नौटियाल, विकास अत्री, कुशल पवार, सौरभ गर्ग, अमृतबाली, आदि सैकड़ो की संख्या में स्कूल के बच्चे श्रद्धांजलि साइकिल प्रभात फेरी उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English