लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन का डीपीएस रानीपोखरी में रक्तदान शिविर लगा, 85 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित
- रक्तदान महादान को मानते हुए लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन का एक और नेक काम
- डीपीएस रानीपोखरी में रक्तदान शिविर लगा, 85 लोग हुए लाभान्वित, विधायक गैरोला रहे ने किया उद्घाटन
ऋषिकेश : लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपोखरी के विशेष सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 85 लोगों रक्तदान किया गया। शिविर का उद्घाटन डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने किया। क्लब संस्थापक ला ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष ला विनोद बिष्ट ने बताया कि इस कार्यकाल में क्लब का यह तीसरा रक्तदान शिविर है ,तथा अगले दो माह भी दो शिविर प्रस्तावित है। क्लब इस वर्ष को रक्तदाता वर्ष के रूप में मना रहा है। विधायक ब्रजभूषण गैरोला ने कहा कि आमजन अब रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहा है जिससे आवश्यकता पड़ने पर रक्त की उपलब्धतता हो जा रही है। दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन केशव मोहन अग्रवाल ने कहा कि आज के शिविर में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता ,स्कूल के शिक्षको ने भी रक्तदान में सहयोग किया है। इस अवसर पर राजीव मोहन अग्रवाल ,महेश किंगर , जगदीश पनेसर , विशाल संगर ,नवीन गांधी ,अनिरुद्ध गुप्ता किशोर मेहता , विनीत चावला , शिवम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
2