रोटरी क्लब ऋषिकेश (दिवास) और NSS के सहयोग से लगा रक्त दान शिविर IDPL GIC में 

24 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ रक्तदान शिविर में

ख़बर शेयर करें -
  • रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास और NSS के सहयोग से लगा शिविर, 24 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ 
  • एम्स की टीम पहुंची थी मोबाइल अम्बुलेंस के साथ रक्त दान शिविर में 
  • GIC IDPL का विशेष रहा सहयोग, स्टाफ, छात्र छात्राओं व अन्य संगठनों का 

ऋषिकेश : शनिवार को  रोटरी क्लब (दिवास) और NSS के सहयोग से आयोजित किया गया  रक्त दान शिविर IDPL GIC में. इस दौरान नगर आयुक्त ऋषिकेश नगर निगम शैलेन्द्र सिंह नेगी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. इस दौरान उन्हूने अपने संबोधन में कहा रक्त दान करना बहुत बड़ा दान है. इससे किसी की जान तो बच ही सकती है साथ ही एक प्रेरणा भी मिलती है. आत्म संतुष्टि मिलती है आपने कुछ समाज में अच्छा काम किया. प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा,  समाज में हम सभी को रक्दान करना चाहिए. जब भी आपको मौका मिलता  है.  इससे आप समाज में प्रमुख सहभागी के तौर पर जुड़ते हैं. आपको दूसरे के प्रति अपनापन की  भावना मन में आती हैं. स्वास्थ्य भी आपका अच्छा रहता है.युवा इस बात को जान लें आगे चलकर वे भी रक्तदान करें.  एम्स ऋषिकेश से मोबाइल एम्बुलेंस भी आई थी जिसमें लोगों ने रक्तदान किया. एम्स की टीम ने मेडिकल से सम्बंधित ब्यवस्था देखी.मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने जानकारी देते बताया इस दौरान 24 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.इस दौरान  छात्र छात्राओं  में जो 18 साल से ऊपर थे उन्हूने भी  रक्तदान किया. शिविर में  कई   विद्यालय के  स्टाफ ने भी रक्दान किया.  रोटरी की तरफ से तनु जैन सुभांगी, रवि गर्ग, रेखा गर्ग, डॉ हरिओम  प्रसाद मौजूद रहे. इसके अलावा भाजपा नेत्री   माधवी गुप्ता, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव हरीश चन्द्र शर्मा,ओम प्रकाश गुप्ता मौजूद,  एम्स से सचिन अरोड़ा के नेतृत्व में पहुंची थी टीम. इस  कार्यक्रम मुख्य  अधिकारी नरेन्द्र सिंह रावत थे.

ALSO READ:  बैंक मनेजर डूबा तालाब में, बैचलर पार्टी मानाने गए थे, २ अक्तूबर को थी शादी

Related Articles

हिन्दी English