श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश:  बुधवार को  श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें सीनियर वर्ग में और जूनियर वर्ग में दो वर्गों में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,, कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर शंभू पासवान और खंड शिक्षा अधिकारी महावीर सिंह बिष्ट और प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी के द्वारा किया  के द्वारा किया गया,, डोईवाला ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभा किया जिसमें आयोजक विद्यालय श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के साथ-साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश, राजकीय इंटर कॉलेज माजरीमाफी ,राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल ,राजकीय इंटर कॉलेज रायवाला, राजकीय इंटर कॉलेज माजरी ग्रांट ,हरिश्चंद्र आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश, राजकीय इंटर कॉलेज रानी पोखरी ,आदि विद्यालयों ने प्रतिभाग किया,,सीनियर वर्ग में सतत कृषि विषय में गुनगुन प्रथम, गौरी द्वितीय और सानिया तीसरे स्थान पर रही, हरित ऊर्जा विषय में अनीशा चौहान प्रथम,आदर्श कुमार जाटव द्वितीय और संजना तीसरे स्थान पर रहे। प्लास्टिक प्रबंधन में सृष्टि प्रथम ,शिवांग मनवाल द्वितीय, प्रियंका राणा तीसरे स्थान पर रही । प्रौद्योगिकी में अनुष्का जुगरण प्रथम और रोहित कनौजिया दूसरे स्थान पर तथा शैलजा तीसरी स्थान पर रही। गणितीय मनोरंजन में नवीन सिंह प्रथम स्वीकृति दूसरे और अरुण कुमार तीसरे स्थान पर रहे ।स्वस्थ और स्वच्छता में लकी बिष्ट प्रथम स्थान पर और अलका दूसरे तथा मीनाक्षी तीसरे स्थान पर रही ।जल संरक्षण और प्रबंधन में नवजोत सिंह चौहान प्रथम स्थान ,सानिया द्वितीय और गगनजीत तीसरे स्थान पर रहे,
जूनियर वर्ग में सतत कृषि में नैना प्रथम, निकिता चौहान द्वितीय, महिमा पांडे तीसरे स्थान पर रहे ।अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक के विकल्प विषय पर ज्योति  प्रथम, अंश वीर द्वितीय, खुशी तीसरे स्थान पर रहे ।हरित ऊर्जा विषय में सांचीपाल प्रथम, अयुब द्वितीय और दिया तीसरे स्थान पर रहे। उभरती प्रौद्योगिकी में अंश प्रथम ,विकास द्वितीय और मयंक तीसरे स्थान पर रहे। गणितीय मनोरंजन में रौनक प्रथम ,मोहित भंडारी द्वितीय शिवराज तीसरे स्थान पर रहे। स्वस्थ और स्वच्छता में आर्यन प्रथम कार्तिक पाल द्वितीय और जन्नत उल फिजा तीसरे स्थान पर रही ।जल संरक्षण और प्रबंधन में शिवम ठाकुर प्रथम, सिद्धार्थ सिंह दूसरे और वंशिका तीसरे स्थान पर रहे।
 प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि जनपद स्तर के लिए श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के सर्वाधिक सात  बच्चों का चयन हुआ है , जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है. और ये प्रक्रिया आगे विभिन्न स्तरों पर होगी,जो जनपद स्तर पर प्रतिभा करेंगे और उसके बाद जनपद स्तर पर सफल होने वाले छात्र राज्य स्तर के लिए चयनित होंगे ,उसके बाद राज्य स्तर से सफल छात्र राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होंगे ।,, इस अवसर पर ब्लॉक विज्ञान समन्वयक महावीर प्रसाद सेमवाल, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, प्रधानाचार्य रचना अग्रवाल,प्रधानाचार्य राजीव काला ,प्रधानाचार्य संजय कोठारी, प्रधानाध्यापक संजय जैन, प्रधानाध्यापक अरुण कुमार,  प्रवक्ता पंकज किशोर,  राम सिंह , सत्य सिंह राणा ,शिव प्रसाद , ज्योति किरण, योगिता राणा, उमा पाठनी ,रोशनी ,संजीव कुमार चौधरी ,ड चारु लता, सीमा कोठियाल , इंदु काला ,सुखदेव खंडवा रंजन अंथवाल,पवन कुमार, शिव प्रसाद बहुगुणा ,नवीन मेंदोला, हरि सिंह भगवती जोशी, रमेश बुटोला, नितिन जोशी,आदि उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English