टिहरी में खंड विकास अधिकारी (BDO) ने कुचला महिला और दो बच्चियों को तीनों की मौत

ख़बर शेयर करें -

टिहरी : बौराडी नगर पालिका कार्यलय के पास सड़क पर पैदल टहल रही एक महिला और उकसी बेटी और दो भतीजियों को एक तेज रफ़्तार कार ने कुचल दिया. हादसे  में महिला और दोनों भतीजियों की मौत हो गयी, जबकि उस्क्की बेटी घायल हो गयी है. पुलिस ने आरोपी कार चालक आरोपी  (BDO)  खंड  विकास अधिकारी डीपी चमोली को गिरफ्तार कर लिया है.  आरोपी BDO  डीपी चमोली, जाखनीधार  में खंड विकास अधिकारी है.

ALSO READ:  आबकारी टीम का श्यामपुर में ग्रीन चिल्ली एवं फूड प्लाजा रेस्टोरेंट में छापा, 2 गिरफ्तार शराब भी बरामद

घटना सोमवार शाम करीब 7:30 बजे की है. बौराडी निवासी रविन्द्र नेगी की पत्नी रीना नेगी (36) अपनी बेटी अराध्य और भईतेजी अग्रिम (10) व् अनिता (7) के साथ नगर पालिका कार्यालय के पास सड़क पर थल रही थी. तभी जिला पंचायत  कार्यलय की तरफ से एक तेज रफ़्तार कार उन्हें कुचलती हुई निकल गयी. हादसे में रीना की मौत पर ही मौत हो गयी. जबकि उनकी बेटी आराध्या, दोनों भतीजी अग्रिमा  व् अन्विता गंभीर रूप से घयल हो गयी. लोगों की मदद से तीनों  को जिला हॉस्पिटल ले जाया गया. जहाँ अग्रिम औ रंविता ने डीएम तोड़ दिया. आराध्या  उपचार जारी है. अपर पुलिस अधीक्षक जे आर जोशी ने बताया, रीना के पति रविन्द्र की तहरीर पर कुमदाका दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल कराने के बाद उसे कौर्ट में पेश किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है नशे में था BDO डीपी चमोली. मृतक महिला के पति की बौराडी में दुकान है. मृतक बच्चियों के पिटा सुरेंरा नेगी एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं.

Related Articles

हिन्दी English