ऋषिकेश में कार्यरत बीकेटीसी कार्मिक नवीन चंद्र मनोड़ी के आकस्मिक निधन से शोक


ऋषिकेश : श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति यात्री विश्राम गृह चंद्र भागा ऋषिकेश में स्थिर वेतन पर कार्यरत नारायण बगड़ (चमोली) निवासी स्वयं सेवक नवीन चंद्र मनोड़ी (51) का बीते बृहस्पतिवार शाम 4 सितंबर को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में आकस्मिक निधन हो गया। वह कुछ समय से अस्वस्थ थे।उनके निधन पर मंदिर समिति पदाधिकारियों तथा बीकेटीसी कर्मचारी संघ सहित अधिकारियों – कर्मचारियों ने शोक जताया है।मनोड़ी ने श्री बदरीनाथ धाम सहित बीकेटीसी के कर्णप्रयाग स्थित यात्री विश्राम गृह में अपनी सेवाएं दी वह 10 वर्प से अधिक समय से मंदिर समिति में स्थिर वेतन पर कार्यरत थे।मनोड़ी के निधन पर चंद्रभागा विश्राम गृह प्रबंधक विशाल पंवार, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, प्रबंधक सोबन सिंह रावत, अन्नपूर्णा,पार्वती देवी, मुन्नी देवी दलवीर रमोला, संदीप कुमार,राजू गोडियाल आदि ने शोक जताया है।