ऋषिकेश : चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैम्प एवं रजिस्ट्रेशन कार्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया



- यात्रा प्रशासन संगठन ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी
- यात्रा प्रशासन संगठन के निजी सचिव अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया।
ऋषिकेश: 15 अगस्त। आजादी 77वें वर्ष अमृत महोत्सव के तत्वावधान पर चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन कार्यालय में चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन ने झंडारोहण किया। अपने संदेश में गढ़वाल कमिश्नर तथा यात्रा प्रशासन संगठन के अध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय तथा उपायुक्त गढ़वाल तथा विशेष कार्याधिकारी यात्रा प्रशासन संगठन नरेन्द्र सिंह क्विरीयाल ने देश विदेश से चारधाम पहुंचे तीर्थयात्रियों तथा आम जनमानस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी ।
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ट्रांजिट केंप तथा रजिस्ट्रेशन कार्यालय में यात्रा प्रशासन संगठन के निजी सचिव अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया तथा स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर सुमन बिजल्वाण, किशन वर्मा, विजय गौड़ सहित ट्रांजिट केंप चिकित्सा टीम, यात्री रजिस्ट्रेशन टीम, सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस- होमगार्ड तथा जेएन कंपनी के कर्मचारी अधिकारी तथा तीर्थयात्री मौजूद रहे।