ऋषिकेश में भाजपा का महापर्व सदस्यता अभियान कार्यशाला सफलता पूर्वक संपन्न

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : भारतीय जनता पार्टी का महापर्व सदस्यता अभियान आरंभ हो चुका है 26 अगस्त को सांगठनिक जिला ऋषिकेश की सदस्यता अभियान कार्यशाला सफलता पूर्वक संपन्न हुई l इस कार्यशाला में  मंडलों द्वारा चलाए जाने वाले  आगामी सदस्यता अभियान के विषय में चर्चा हुई तथा उसकी तिथि भी निश्चित की गई l जिलाध्यक्ष  रबीन्द्र राणा  के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान के संयोजक जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी ने बताया कि ऋषिकेश मंडल में 28 अगस्त को शाम 4:00 बजे, शिशु मंदिर में ,श्यामपुर मंडल 28 अगस्त शाम 4:00 बजे आडवाणी धर्मशाला, वीरभद्र मंडल 29 अगस्त 3:00 बजे मधुबन हिल्स, रायवाला मंडल 28 अगस्त शाम  4:00 बजे मिलन केंद्र रायवाला, रानी पोखरी मंडल 28 अगस्त 10:00 बजे प्रातः बारात घर रानी पोखरी, डोईवाला मंडल 28 अगस्त 3:00 बजे रेडियर पब्लिक स्कूल माजरि मंडल 29 अगस्त 10:00 बजे प्रात  अहिल्याबाई होल्कर बारात घर, बालावाला मंडल 27 अगस्त 3:30 बजे रामा गार्डन नथुवाला, में सदस्यता अभियान की कार्यशाला आयोजित की जाएगी l

Related Articles

हिन्दी English