यूपी : केक क्रिएशन प्रतिष्ठान उदघाटन के दौरान घासीगंज व गभड़िया क्षेत्र की सम्मानित जनता से मुखातिब हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल..जानिए..

नगर के यशस्वी चेयरमैन प्रवीण कुमार अग्रवाल को अपने समक्ष पाकर गदगद हुए क्षेत्रवासी..

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल आज घासीगंज व गभड़िया क्षेत्र की सम्मानित नागरिकों से मुखातिब हुए,समय था गभड़िया क्षेत्र स्थित केक क्रिएशन शॉप के भव्य उदघाटन समारोह का..केक क्रिएशन शॉप की ऑनर चंदा सोनी स्व निर्मित सामानों की बिक्री करने का काम कर रही हैं।उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल का मौजूद क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत किया,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने उदघाटन समारोह में आईं महिलाओं को प्रधानमंत्री योजना के तहत समूह बनाकर स्व रोजगार करने की बात कही,उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्व रोजगार करने के लिए सरकार अनुदान देने का भी कार्य कर रही है,बहुत सी महिलाएं अनुदान प्राप्त कर स्व रोजगार कर अपने परिवार की जीविका चला रही हैं।मौके पर मौजूद घासीगंज वार्ड के नागरिकों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से नगर के चेयरमैन को अवगत कराया,इस पर चेयरमैन ने नागरिकों द्वारा बताई गई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए बहुत जल्द निराकरण की बात भी कही है।इस मौके पर सभासद गभड़िया मंगरु प्रजापति,सभासद दिनेश चौरसिया,पूर्व भाजपा प्रत्यासी घासीगंज प्रतिनिधि बृजेश कुमार श्रीवास्तव, दीपांकुश चित्रांश, मो आरिफ,दीपक जायसवाल (अंकुरण फाउंडेशन परिवार) सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव,जीसान खान, राम सिंह, अविनाश मिश्रा, सत्यदेव मिश्रा,  स्वामीनाथ यादव, राकेश जायसवाल,मो नसीम, दयाशंकर विश्वकर्मा, प्रतीक श्रीवास्तव,रेशु श्रीवास्तव,विशाल कौशल, आलोक श्रीवास्तव राज जायसवाल गुल्लू, विकास गौतम,  सोनल श्रीवास्तव,कोमल सोनी,शीतल सोनी,मो आशिफ, दिनेश मौर्य के साथ साथ सैकङो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English