यूपी : सरकार की 125 योजनाओं का टारगेट गाँव,गरीब और किसान का विकास : मेनका संजय गाँधी
मेनका संजय गाँधी ने गांव चलो अभियान के तहत बनाया दीवार पर कमल का फूल..



सुल्तानपुर/पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को मोतिगरपुर मंडल के पहाड़पुर फतुहा एवं लपटा में पार्टी के गांव चलो अभियान के तहत दीवार पर कमल का फूल बनाया और एक बार फिर से मोदी सरकार का स्लोगन लिखा।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार सबका साथ- सबका विकास के मंत्र को सरकार कर रही है।सरकार की योजना का लाभ हर तबके तक पहुंचा है।प्रधानमंत्री की 125 से ज्यादा ऐसी स्कीम है जिसका टारगेट गांव,गरीब व किसान का विकास हैं।आपको बताते चलें कि मेनका संजू गाँधी ने मोतिगरपुर विकासखंड के पहाड़पुर सरायभीखम गांव में ब्लॉक प्रमुख चन्दर प्रताप सिंह सिंह,डीडीओ अजय कुमार पाण्डेय,एसडीएम अरविंद कुमार,सीओ प्रशांत सिंह एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में ब्लॉक स्तरीय चौपाल लगाकर 144 फरियादियों की समस्याओं को सुना और 15 दिन में शिकायतों को निस्तरित करने के लिए प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया।इस दौरान सांसद मेनका गांधी से पहाड़पुर सरायभीखम की कलावती व तारा देवी सोनी की तीन महीने से पुष्टाहार नही मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ से फोन पर वार्ता कर तथा वहां मौजूद सीडीपीओ को फटकार लगाते हुए डीडीओ अजय कुमार पाण्डेय को जांच के निर्देश दिए।उन्होंने भविष्य में प्रधानों को सूचित कर पुष्टाहार वितरित करने का भी निर्देश दिया।
अंत में सांसद श्रीमती गांधी ने नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल के संयोजन में जिला पंचायत सभागार में बड़ी संख्या में मौजूद शहर के व्यापारियों से संवाद करते हुए नगर को हरा-भरा और सुंदर बनाने का आह्वान किया।