बंगाल में हुई डॉक्टर के साथ रेप व हत्या की घटना के विरोध में ऋषिकेश में भाजपा महिला मोर्चा ने निकाला कैंडल मार्च
ऋषिकेश : शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जिला ऋषिकेश के अंतर्गत पश्चिम बंगाल में हुई महिला डॉक्टर के साथ हुए दुराचार और निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. यह कैंडल मार्च आदर्श नगर शिशु मंदिर से शुरू हुआ और हीरा लाल मार्ग हो कर वापस भाजपा कार्यालय में समाप्त हुआ. इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला ऋषिकेश ने न्यायपालिका से इस शर्मनाक घटना की न्याय की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला,
विरोध में शामिल महिलाओं ने इस घटना की घोर निन्दा की और केंद्र सरकार से तत्काल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शाह ने कहा कि ममता सरकार ने हत्या के साक्ष्य को मिटने का भरसक प्रयास किया है. बंगाल सरकार अगर महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती है तो उस सरकार को कुर्सी में बैठने का कोई अधिकार नहीं है. ममता को अपने पद से स्वयं त्यागपत्र दे देना चाहिए. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा ने इस कुकृत घटना की निंदा की. साथ ही बुधवार की रात को TMC के गुंडों द्वारा अस्पताल में साक्ष्य मिटाने की मनसा से जो तोड़ फोड़ की, उसकी जांच की मांग की है. ताकि इस कृत्य में लिप्त दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके. कार्यक्रम में जो उपस्थिति रही उनमें मंडल अध्यक्ष माधवी गुप्ता, मंडल महामंत्री गुड्डी कालुड़ा, मोनिका गर्ग निवेदिता सरकार रीता गुप्ता निशा जाटव, उषा जोशी अनीता तिवारी आशा शुक्ला ,रुचि जैन , जानी कौशिक, रीता जाटव जिला महामंत्री दीपक धमीजा जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी,मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ,कपिल गुप्ता ,पार्षद शिव कुमार गौतम , दिनेश पायल ,जयंत शर्मा ,शंभू पासवान , चंद्रेश्वर यादव ,संजीव पाल,राधे श्याम जाटव, दीपक बिष्ट,आदि उपस्थित रहे.