ऋषिकेश : गांधी के विचारों पर हमला कर रही है भाजपा सरकार –जयेंद्र रमोला

ऋषिकेश : रविवार यानी दिनांक 11/01/2026 को ऋषिकेश विधानसभा के छिद्दरवाला क्षेत्र में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेसजनों द्वारा मनरेगा के कमजोर होते ढांचे, मजदूरों के बकाया भुगतान और रोजगार के अधिकार पर हो रहे हमलों के खिलाफ सांकेतिक उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व ब्लॉक अध्यक्ष व प्रधान गोकुल रमोला ने कहा कि मनरेगा महात्मा गांधी के विचारों से निकली वह योजना है, जो गांव, गरीब और मजदूर को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देती है। आज भाजपा सरकार इस योजना को कमजोर कर गरीबों से उनका हक छीनने का काम कर रही है। यह सीधा-सीधा गांधी जी के विचारों पर हमला है, जब देश बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहा है, तब सरकार को रोजगार बढ़ाने की जरूरत है, न कि योजनाओं को खत्म करने की व मनरेगा सिर्फ रोजगार योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।
सरकार की नीतियों के कारण मजदूरों को समय पर काम और भुगतान नहीं मिल पा रहा, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि राणा व ज्येष्ठ प्रमुख धनवीर बेंदवाल ने कहा कि गांधी जी ने अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की बात कही थी। मनरेगा उसी सोच का परिणाम है, लेकिन आज सरकार इसे खत्म करने पर तुली है। कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करेगी। जब तक मनरेगा को मजबूत नहीं किया जाता और मजदूरों को उनका अधिकार नहीं मिलता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
उपवास कार्यक्रम में पंचायत सदस्य कुंवर सिंह गुसाईं, जितेंद्र त्यागी, कमल रावत, रोशन व्यास, मदन भंडारी, आशा सिंह चौहान, हरि सिंह नेगी, कृपाल सिंह सरोज, जय बहुगुणा, मोहर सिंह चौहान, हरभजन सिंह चौहान, पूरण चंद, के के थापा, दीपक नेगी, अमन पोखरियाल,कमल बिष्ट, मनोज पंवार आदि मौजूद थे।



