टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर में किया मतदान, टिहरी में 51%, जबकि नरेंद्रनगर के चार बूथों पर 50% से कम हुआ मतदान

ख़बर शेयर करें -
नरेंद्रनगर: भारत जैसे विशाल देश में लोकतंत्र का महापर्व कहे जाने वाले मतदान में हिस्सा लेते हुए 18 वीं लोकसभा के गठन के लिए उत्तराखंड के मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।मत की शक्ति भारत जैसे विशाल लोकतांत्रिक देश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उम्मीद थी कि जिस तरह से सरकार व शासन की ओर से विगत महीनों से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के मकसद से भरपूर कोशिशें की गई, उस तरह से मतदान का प्रतिशत समूचे उत्तराखंड में देखने को नहीं मिला। देश की 18वीं लोकसभा के गठन के लिए, उत्तराखंड में प्रथम चरण का मतदान समाप्त हो गया। टिहरी लोक सभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने नरेंद्रनगर के बूथ नंबर 43 व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बूथ नंबर 40 में मतदान किया। नरेंद्रनगर स्थित मतदान स्थल 43 को एक आदर्श बूथ के रूप में सजाया व संवारा गया था। तरह-तरह की रंग-बिरंगे गुब्बारों, कार्पेट, रंगीन दुपट्टों से सजा मार्ग व कालेज का मैदान निश्चित ही बूथ के सौंदर्य को बढ़ा रहा था। मतदान के शुरुआत में भले ही लोगों में बड़ा उत्साह था मगर धीरे-धीरे लोगों का उत्साह मतदान के अंत तक उतना नहीं बना रहारहा। नरेंद्रनगर के चार बूथों पर मतदाताओं की कुल संख्या 2577 है, जबकि चारों मतदान केंद्रों पर 1193 मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया।

Related Articles

हिन्दी English