गोहरी रेंज में निकली बाईक रैली वन विभाग की तरफ से मनाया वन्य जीव सप्ताह, किया जागरूक

ख़बर शेयर करें -
  • राजा जी नेशनल पार्क के अन्दर गोहरी रेंज में मना वन्य प्राणी सप्ताह, निकाली रैली जन जागरूकता अभियान के तहत 
  • राजेश चंद्र जोशी वन क्षेत्राधिकारी गोहरी रेंज,रमेश दत्त कोटियाल उपराजिक के नेतृत्व में निकली रैली 
लक्ष्मण झूला: (मनोज रौतेला)  वन्य जीव सप्ताह के तहत दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को बैराज से लक्ष्मण झूला तक जन जागरूकता रैली अभियान कार्यक्रम आयोजित  किया गया.. वन कर्मी इस दौरान जीप और मोटर साइकिल में सड़कों पर सवार हो कर जागरूक करने में लगे रहे. यह जन जागरूकता अभियान वन प्राणी सप्ताह के अंतर्गत मनाया जा रहा है. 1 अक्टूबर से ७ अक्टूबर २०२४ तक सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अवसर रेंजर राजेश चन्द्र जोशी ने कहा, हम हर वर्ष वन्य जीव सप्ताह मनाते हैं. हमारे लिए वन्य जीव काफी महत्वपूर्ण हैं. वन रहेगा, वन्य जीव रहेंगे तो पर्यावरण बना रहेगा. वहीँ डिप्टी रेंजर रमेश दत्त कोटियाल ने कहा, हमने बाइक रैली  निकाली है ताकि हम लोगों को जागरूक कर सकें. हम सन्देश दे सकें. लोग वन्य जीवों के प्रति अपनत्व की भावना रखें. वन्य जीव रहेंगे तो पर्यावरण का संरक्षण कर पायंगे.  ये जीव अहम भूमिका निभाते हैं हामारे पर्यावरण को ज़िंदा रखने में. इस अवसर पर राजेश चंद्र जोशी वन क्षेत्राधिकारी गोहरी रेंज,रमेश दत्त कोटियाल उपराजिक गोहरी देव सिंह बिष्ट वन दरोगा , सर्वेश राठोर वन दरोगा,अर्जुन सिंह , प्रवीन पेटवाल, सुधीर, आकाश सरियाल, वन बीट अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English