बाइक से हुई टक्कर फिर गिरी वैन कुएं में, 12 की मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • मंदसौर जिले में भीषण हादसा, बाइक से टक्कर के बाद कुएं में गिरी वेन , 12 लोगों की मौत 
  • प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने भी घटना पर जताया दुःख 
मंदसौर : (राजेंद्र सोनी)   मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम काचरिया में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, घटना में 12 लोगों की मौत हो गई वहीं 4 लोग घायल हुए हैं. दरअसल, सड़क किनारे गांव के एक मंदिर के पास वेन और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. इसके बाद लड़खड़ाते हुए वेन सड़क के किनारे बने कुएं में जा गिरी. जिसमें वेन में सवार 10 लोगों की मौत हो गई तथा वेन सवारों को बचाने कुएं में उतरे शख्स की भी जहरीली गैस से मौत हो गई. वहीं, बाईक पर सवार 1 व्यक्ति की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी प्रदीप शर्मा तथा डीआईजी मनोज कुमार सिंह भी घटना पर पहुंच गए थे।
जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग रतलाम जिले के ताल से मंदसौर जिले के ग्राम आंतरि माताजी के माता मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान खाचरिया चौपाटी पर यह सड़क हादसा हो गया. इस घटना के तत्काल बाद मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी और एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस बल के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुएं में से मृतकों के शव निकालने का काम जारी है. घटना में घायल महिला ने बताया कि “वह रतलाम जिले के गांव में एक शादी समारोह में आए थे. इसके बाद सभी कार में सवार होकर माता के दर्शन के लिए गांव आंतरि जा रहे थे. इसी दौरान ग्राम काचरिया के पास यह घटना हो गई.” बताया गया कि वेन में कुल 13 लोग सवार थे. भीषण टक्कर के बाद वाहन अचानक कुएं में जा गिरा और कार में सवार सभी लोग बेहोश हो गए थे. इस घटना कि जानकारी मिलने पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और मल्हारगढ़ विधानसभा के विधायक जगदीश देवड़ा भी मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि “पूरे घटनाक्रम की प्रशासनिक जांच के आदेश जारी किए गए हैं. पीड़ित परिवारों को तत्काल शासकीय सहायता और आर्थिक मदद दी जाएगी.” इसके साथ ही बताया गया कि मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सहायता राशि मुहैया कराई गई है.
रतलाम डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है. 4 लोगों को बचाया लिया गया है। डीआईजी ने बताया कि वेन में 14 लोग सवार थे। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाए जा रहे हैं.” मृतकों के परिजनों से भी संपर्क हो गया है और उन्हें भी घटना की जानकारी दे दी गई है. वहीं, इस घटना में घायल हुए 4 लोगों को जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. डीके शर्मा ने बताया कि “सभी घायलों का इलाज चल रहा है और एक की हालत गंभीर बनी हुई है.”

Related Articles

हिन्दी English