हनी ट्रैप मामले के बड़े गैंग का भंडाफोड़, मुस्लिम युवतियां बुलाती थी हिन्दू नाम रखकर होटल में
हनी ट्रैप मामले में मेरठ पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है कल 7 लोग गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें दो यूतियां पांच युवक हैं।मेरठ पुलिस ने हनी ट्रैप का बड़ा गैंग पकड़ा है। दो युवतियों समेत 5 लोगों को किया गिरफ्तार किये गए हैं।मुस्लिम युवतियां हिन्दू नाम रखकर युवकों से बात करती थी। युवकों को प्रेमजाल में फंसाकर पैसे ठगती थीं! वीडियो कॉल कर होटल में बुलाकर बनाती थी संबंध।फिर गिरोह के 5 युवक पिटाई कर करते थे ब्लैकमेल।जैसे ही ब्यक्ति बाहर निकलता था होटल से उसका अपहरण कर उससे बैकमेलिंग शुरू हो जाती थी। पीड़ित युवक की शिकायत पर गिरोह के 7 सदस्य अरेस्ट किये गए हैं। परतापुर थाना पुलिस ने रिठानी क्षेत्र से की गिरफ्तारी।