हरिद्वार : गेस्ट हाउस में देह व्यापार का भंडा फोड़, ३ महिलायें २ पुरुष गिरफ्तार, सरगना गौरव राजपूत फरार

ख़बर शेयर करें -
  • देह व्यापार की देह तोड़ती हरिद्वार पुलिस
  • SSP हरिद्वार का संदेश साफ़ है, धर्मनगरी को नहीं होने देंगे दूषित
  • दिल्ली गेस्ट  हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का हुआ भंडाफोड
  • छापेमारी में 03 महिलाएँ और 02 पुरुष दबोचे, मुख्य सरगना गौरव राजपूत फरार, तलाश जार
  • देशभर में फैला था गंदे धंधे का जाल, हरिद्वार पुलिस ने किया पर्दाफाश
हरिद्वार :  सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर हरिद्वार शहर के विभिन्न होटलों में अवैध देह व्यापार की सूचना को गंभीरता से लेते हुए SSP हरिद्वार के निर्देश पर AHTU टीम द्वारा दिनांक 27.06.2025 को सत्यम विहार, भूपतवाला स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में मारा छापा।
इस छापेमारी के दौरान मौके से 3 महिलाएं और 2 पुरुषों को हिरासत में लिया गया, जबकि मुख्य संचालक गौरव राजपूत निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश मौके से फरार हो गया।पुलिस के अनुसार,  पूछताछ में सामने आया कि गौरव राजपूत ही इस रैकेट का मुख्य सरगना है, जो विभिन्न राज्यों से युवतियों को बुलवाकर देह व्यापार कराता था। बताया गया कि ग्राहकों को भी वह स्वयं फोन के माध्यम से बुलाता था और दिल्ली गेस्ट हाउस को लीज पर लेकर इसे देह व्यापार का अड्डा बना रखा था।छापेमारी के दौरान मौके से नकद धनराशि व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।यह भी खुलासा हुआ कि गौरव का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ है और वह लंबे समय से इस अवैध धंधे में सक्रिय है।इस संबंध में थाना कोतवाली नगर हरिद्वार में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।फरार आरोपी गौरव राजपूत की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English