भगवानपुर : चलती लाइन से तेल चोरी करता था यह मास्टर माइंड, दबोचा गया, 5000 का इनाम था घोषित

ख़बर शेयर करें -

भगवानपुर : हरिद्वार जिले के भगवानपुर में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी. चलती लाईन से तेल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पिछले लम्बे समय से आरोपी फरार चल रहा था जिस पर उत्तराखंड पुलिस ने 5000रु का इनाम भी घोषित कर रखा था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र रावत ने प्रेसवार्ता कर बताया 25 जनवरी 2021 को इंडियन आयल के उच्च अधिकारियों ने शिकायत दर्ज करायी थी कि कुरुक्षेत्र से रुड़की होते हुए नजीबाबाद को जाने वाली भूमिगत इंडियन ऑयल की लाइन से तेल चोरी किया जा रहा है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया और मामले का खुलासा करते हुए 8 लोगों को जेल भेज दिया था, लेकिन घटनाओं को अंजाम देने वाला गैंग का मास्टरमाइंड पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा था. लगातार पुलिस को चकमा देता चला आ रहा था. जिसके बाद उस पर 5 हज़ार का इनाम भी रखा गया. लगातार पुलिस भी इस की तलाश में जुटी हुई थी और मुखबिर की मदद से पुलिस ने आज विनीत पुत्र रविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वो एक वेल्डिंग का काम करता था. जिसे उसके संदीप नाम के साथी ने ये गेम बताया और कम समय में ज़्यादा पैसा कमाने के लालच में आकर वो इन घटनाओं को अंजाम देने लगा. पुलिस ने आज उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है. उन्होंने बताया की यह एक बहुत बड़ी वारदात थी, जिसे लेकर आलाधिकारी तक इस मामले का संज्ञान ले रहे थे और ये एक जोखिम भरा कार्य भी है. चलती लाइन से तेल चोरी करते समय कोई हादसा होने का भी डर लगातार बना रहता है.

Related Articles

हिन्दी English