भगत सिंह कोश्यारी ने ऋषिकेश पहुँच स्व.त्रिवेन्द्र सिंह पंवार को दी श्रधान्जली, परिवार को दी सांत्वना

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र और पूर्व  मुख्यमंत्री उत्तराखंड भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे शुक्रवार को दिवंगत उक्रांद नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार के घर. उन्हूने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रधान्जली दी. उसके बाद वे उनके परिवार जनों से मिले. इस दौरान उन्होंने कहा त्रिवेन्द्र सिंह पंवार ने राज्य के लिए काफी संघर्ष किया था. उनका जाना राज्य के लिए बड़ा नुक्सान है. वे अपने राज्य और पार्टी के प्रति समर्पित थे. उन्हूने पंवार के निधन पर दुःख ब्यक्त किया है.  इस दौरान UKD के  केंद्रीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सन्नी भट्ट, कुंवर सिंह राणा, सम्राट पंवार, गोकुल सिंह पंवार, हेमंत डंग, राम प्रसाद भट्ट, गोकुल सिंह आदि लोग  मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English