यूपी : सुल्तानपुर में न्यायपीठ बाल कल्याण समिति की सक्रियता से लावारिश मिले नवजात शिशु को मिली नई जिंदगी..
दो दिनों पूर्व झाड़ियों में एक मजदूर को मिला था नवजात शिशु..

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ दो दिनों पूर्व हलियापुर में एक भट्ठे के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नवजात शिशु को फेंका गया था,जब भट्ठे पर कार्य कर रहे मजदूर श्याम लाल पुत्र प्रभु पासी को रात 12 बजे के आस पास किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तो मजदूर उस स्थान पर गया तो उसे झाड़ियों में लावारिश अवस्था में नवजात शिशु मिला, मजदूर उस नवजात शिशु को अपने साथ अपने घर ले आया, जब दो दिनों बाद हलियापुर थाने की पुलिस को जानकारी हुई तो थाने की पुलिस मजदूर के पास से नवजात शिशु को अपनी कस्टडी में लिया और न्यायपीठ बाल कल्याण समिति सुल्तानपुर को इस घटना की जानकारी दी।मामले की जानकारी मिलने पर न्यायपीठ बाल कल्याण समिति न्यायिक सदस्य शिवमूर्ति द्वारा सक्रियता दिखाते हुए अपनी टीम के साथ हलियापुर थाने पहुँचकर पुलिस टीम के साथ नवजात शिशु को राजकीय मेडिकल कालेज लाकर एस एन सी यू में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भर्ती कराया।और आज पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने पर उस नवजात शिशु को न्यायपीठ बाल कल्याण समिति व पुलिस टीम की निगरानी में राजकीय मेडिकल कालेज के एस एन सी यू से राजकीय बाल गृह लखनऊ भेजा गया है।आज इस मौके पर न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजन प्रसाद शुक्ला, न्यायिक सदस्य शिवमूर्ति,न्यायिक सदस्य ममता मिश्रा,सुभाष के साथ साथ हलियापुर पुलिस टीम व राजकीय मेडिकल कालेज की एस एन सी यू मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।