पिथौरागढ़ : मुख्यमंत्री के आगमन से पहले जिलाधिकारी ने जौलजीबी मेला स्थल का किया निरीक्षण

Ad
ख़बर शेयर करें -
पिथौरागढ़ :  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के जौलजीबी मेला उद्घाटन कार्यक्रम के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी  आशीष भटगांई ने मेला स्थल का व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हेलीपैड, मुख्य मंच, वीआईपी बैठक व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं स्वच्छता व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी कार्य को गुणवत्तापूर्ण किए जाए।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जौलजीबी मेला विकास प्रदर्शनी समिति के पदाधिकारियों, स्थानीय व्यापारियों एवं ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि “भव्य आयोजन तभी सफल होता है जब प्रशासन और जनता मिलकर कार्य करें।” उन्होंने सभी विभागों से समन्वय एवं टीम भावना के साथ तैयारियाँ सुनिश्चित करने को कहा, ताकि मुख्यमंत्री का आगमन कार्यक्रम सुचारू, सुरक्षित एवं गरिमामय रूप से संपन्न हो सके।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी धारचूला  जितेन्द्र वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English