रामनगर : कल से नवरात्र शरू हो रहे हैं, आज बाजार में आग लग गई. गिरिजा मंदिर से सैकड़ों लोगों की रोजी रोटी चलती है. हजारों भक्त यहाँ पहुँचते हैं माता के दर्शन करने. ऐसे में कल से नवरात्र शुरू होने के चलते साथ ही पर्यटक सीजन शुरू होने के कारण दुकानों में नवरात्रि के लिए दुकानदारों ने उधार कर्जा कर सामान भरा हुआ था. नवरात्र के एक दिन पहले ही आग ने दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग के बाद सामान के अवशेष देखकर कुछ महिला दुकानदार रोने लगी. बोली भगवती ये क्या हो गया ? दुकान में रखा सारा सामान राख हो गया…बताया जा रहा है कम से कम 35 दुकानें जल कर रख हो गयी. उनमें रखा हुआ सामान भी जल गया है. वहीँ मामले की जांच शासन प्रशासन जुट गया है.