बागेश्वर : प्राकृतिक आपदाओं के दृष्टिगत जिले की अति संवेदनशील कपकोट घाटी में मानसूनकाल में जीवन रेखा से जुड़े सभी विभाग प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें :विधायक सुरेश गड़िया

मानसून से पहले विधायक कपकोट ने अधिकारियों की ली बैठक दिए स्पष्ट निर्देश

ख़बर शेयर करें -
बागेश्वर :   प्राकृतिक आपदाओं के दृष्टिगत जिले की अति संवेदनशील कपकोट घाटी में मानसूनकाल में जीवन रेखा से जुड़े सभी विभाग प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। रसद समेत आवश्यक सामग्री समय रहते सुदूरवर्ती गांव में पहुंचाया जाए। यह निर्देश कपकोट विधायक सुरेश गड़िया ने गुरुवार को कपकोट तहसील सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए दिए।
विधायक ने कहा कि बरसात में अतिवृष्टि,भूस्खलन,बाढ़,नदी का जल स्तर बढ़नेे जैसी प्राकृतिक आपदाएं आने पर सम्बंधित विभाग उक्त घटनाओं के प्रभावी रोकथाम,उपायों एवं बचाव तथा अन्य कार्य किए जाने की तैयारियां अभी से कर लें। उन्होंने कहा कि भूस्खलन व बड़े बोल्डर से सड़क मार्ग बाधित होने पर सड़क महकमें के विभाग ऐसे स्थानों पर जेसीबी,पोकलैंड मशीन एवं पर्याप्त मजदूरों की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। ऐसे स्थानों पर जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए। ताकि सड़क मार्ग बाधित होने पर तत्काल मार्ग खोलने की कार्यवाही तेजी के साथ की जा सके।
वेप्कोस के अंर्तगत निर्माणधीन मोटर पुलों की धीमी प्रगति को लेकर विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए पुलों के निर्माण में मानसून सत्र से पूर्व तेजी लाने की हिदायत दी। विधायक ने जल संस्थान को निर्देशित करते हुए कहा कि मानसून सत्र को देखते हुए पाईप लाईनों मरम्मत से सम्बंधित सभी संसाधन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही जल जीवन मिशन के अंर्तगत जिन तोको के लाभार्थी लाभन्वित नहीं हुए है,ऐसे सभी तोको को पुनः सत्यापन करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को बिजली के पोल,ट्रांसफार्मर,तारे आदि का भण्डारण की उपलब्धता बनाएं रखने के निर्देश दिए। ताकि प्राकृतिक आपदा घटित होने पर युद्ध स्तर पर पुननिर्माण के कार्य किए जा सके।
विधायक ने पूर्ति विभाग को मानसून सीजन से पूर्व सभी खाद्यान्न गोदामों में खाद्यान सामग्रियों का भंडारण करने एवं सुदूरवर्ती गांव में मानसून सत्र के आने से पहले अग्रिम रसद सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन गोदामों का मरम्मत कार्य चालू है उनमें तेजी लाते हुए काम पूरा करना सुनिश्चित करें।       बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी,एडीएम एनएस नबियाल,एसडीएम कपकोट अनुराग आर्य,आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English