श्री बदरीनाथ धाम में भगवान वराह शिला पूजन संपन्न हुआ

ख़बर शेयर करें -

श्री बदरीनाथ धाम: 18 सितंबर। रविवार 17 सितंबर रात्रि को श्री बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी के तट पर तप्त कुंड के निकट स्थित पंच शिलाओं में से मुख्य वराह शिला की पूजा-अर्चना की गयी।

ALSO READ:  CM धामी ने रक्षा मंत्री से मुलाकात की, रानीखेत और लैंसडाउन छावनी क्षेत्र को नगर पालिकाओं के साथ विलय करने का अनुरोध किया

उल्लेखनीय है कि भगवान नारायण के चौबीस अवतारों में वराह अवतार भी शामिल है जिन्होंने हिरण्याक्ष नामक दानव का वध किया था। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि प्रत्येक यात्रा वर्ष आश्विन मास संक्रांति को श्री बदरीनाथ धाम में वराह शिला पूजन होता है।बताया कि रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने वराह शिला की पूजा अर्चना तथा अभिषेक किया।सभी के कल्याण की प्रार्थना की।इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, प्रभारी दफेदार कुलानंद पंत, विकास सनवाल,नारायण नंबूदरी दर्शन सिंह आदि मौजूद रहे।

ALSO READ:  ऋषिकेश में आबकारी की रेड, जाटव बस्ती बनखंडी से ३ महिलायें गिरफ्तार

Related Articles

हिन्दी English