बलिया : प्रेमिका ने शादी के लिए कहा तो पानी में डूबा कर हत्या कर डाली, प्रेमी गिरफ्तार

बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के उभाव थाना क्षेत्र में 4 जनवरी को एक अज्ञात युवती लाश मिली थी।जिसे आज बलिया पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उसके पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर किया गया था। एसपी बलिया द्वारा कई टीमें गठित की गई थी. आरोपी अंचल राजभर पकड़ा गया. बताया गया कि मृतका से बातचीत के दौरान शादी को लेकर विवाद हुआ था। जिस दिन मुलाकात हुई रात में। शादी को लेकर झगड़ा हुआ उसी दौरान पानी में गिर गई लड़की और अंचल राजभर द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई गई. अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त “अंचल राजभर द्वारा बताया गया कि मेरी बुआ की लड़की रीना की ससुराल निवासी चौकिया थाना उभांव मे थी जहां मै अक्सर आता जाता रहता था मेरा रीना की ननद मृतिका आरती से सम्पर्क हो गया था।
इसी बीच मेरे द्वारा एक मोबाइल व सिम मृतिका आरती को चोरी से दे दिया था जिससे आपस में हम लोग बातचीत करते थे। इसी बीच मृतिका आरती को उसकी छोटी बहन पूजा व भाई गुडडू ने बात करते हुए पकड़ लिया था। बहन भाइयों में मारपीट हुई थी फिर भी वह चोरी से मौका निकालकर मुझसे बात करती थी दिनांक 2 जनवरी को मुम्बई से घर जाने के लिए निकला इस बात की मृतिका आरती को जानकारी थी दिनांक 3 जनवरी को को गोदान एक्सप्रेस से बेल्थरा रोड स्टेशन उतरा मृतिका आरती मिलने के लिए जिद करने लगी व कहने लगी अगर नही मिलोगें तो मै अपनी जान दे दूंगी रात करीब 10.30 बजे मृतिका आरती ने मुझे फोन करके अवाया पावर हाउस के पीछे बगीचे मे बुलाया उसके बाद हम दोनो बड़ी नहर की तरफ से खेतों में होते हुए एक छोटी माइनर तक पहुंच गए। उसके बाद मृतिका मुझसे शादी करने की जिद करने लगी मैने कहा कि जहां पर शादी तय है उसी से शादी कर लो मगर वह मेरे से शादी करने की जिद करने लगी। काफी समझाने के बाद भी मानने को तैयार नही थी तो मै उठकर जाने लगा तो मुझे पकड़ ली उसी छिनाझपटी में हम दोनो नहर के गढढें चले गए ।
पानी में गिरते ही मैने उसके मुंह को जबरदस्ती पानी मे दबा दिया। कुछ देर बाद उसकी सांस रुक गयी। मै घबरा गया था मौके से मृतिका आरती के द्वारा लाया गया टिफिन, चप्पल को नहर के थोड़ा आगे फेक दिया व मोबाइल को साथ लेकर चला गया व सिम को भागते समय कहीं तोड़कर फेंक दिया।आज पुनः मुम्बई भागने की फिराक में था कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह थाना उभांव बलिया ।
2. का0 शिवशक्ति थाना उभांव बलिया ।
3. भानू पाण्डेय थाना उभांव बलिया ।
4. अविनाश शर्मा थाना उभांव बलिया ।




